Monday, September 26, 2011

एक वोह भी समय था जब समय को तुम्हारे बारे में पता नहीं था,
एक यह भी समय है जब तुम्हारे साथ हूँ तो समय का पता नहीं चलता।
आगे का समय क्या लायेगा इसकी हमें फ़िक्र नहीं है,
हैरानी तो यह है की ऐसा भी समय था जब तुम हमारे ख्यालों में ना थे..

Friday, September 23, 2011

कुछ ऐसे भी ग़म हैं ज़माने में जो मधुशाला में नहीं मिटाए जाते,
कुछ ऐसे भी ग़म हैं ज़माने में जो दिल को जला के नहीं बुझाये जाते।
यह तो वोह ग़म है जो महबूब की मुस्कुराहट में कहीं खो जाते हैं,
मुस्कुराओ तो सही जान, यहाँ ग़म से मन भरा जा रहा है॥

Thursday, September 22, 2011

ऐसी चीज़ों का फरक, बहुत पहले पड़ना बंद हो गया
इस दिल ने भी सब कुछ महसूस करना कब का छोर दिया
कमबख्त यह सांसें हैं जो बंद होने का नाम नहीं लेती
वरना हमने तो जीना कब का छोर दिया

Monday, September 05, 2011

Baba

Black sheep of the Family???? Better smokin pot then.... Become a Baba.... Baba Black Sheep... \m/

That nursery rhyme wanted me to be a drug dealer..... me.... baba.... wool.... grass...... i the master..... u the dame..... n frank the junkie who will buy the junk will go down the drain.....